नॉन-वेज के अलावा इन 7 फलों में पाया जाता है भरपूर प्रोटीन

Dec 29, 2022

Priya Sinha

अमरूद में प्रोटीन भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। अगर आप एक कप अमरूद खाते हैं तो आपको 4.2 ग्राम तक प्रोटीन मिलता है।

Source: Pexel

केले में भी प्रोटीन भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। एक बड़े केले में 1.6 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

Source: Pexel

संतरे में ना सिर्फ विटामिन-सी बल्कि प्रोटीन की मात्रा भी भरपूर होती है। 100 ग्राम संतरे में 0.9 ग्राम प्रोटीन मिलता है।

Source: Freepik

आड़ू या पीच फल में भी प्रोटीन भारी मात्रा में मौजूद होता है। बता दें कि एक कप आड़ू में 1.4 ग्राम तक प्रोटीन पाया जाता है।

Source: Freepik

प्रोटीन का अहम सोर्स एवोकाडो को माना जाता है। अगर आप ये फल खाते हैं तो आपको 4 ग्राम प्रोटीन हासिल होगा।

Source: Pexel

एक कीवी खाने से करीब 2.1 ग्राम प्रोटीन हासिल हो सकती है।

Source: Freepik

सौ ग्राम अंगूर में करीब 2 ग्राम प्रोटीन मौजूद होता है।

Source: Freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सर्दियों में क्यों खाना चाहिए गाजर का हलवा, यहां जानें 5 प्रमुख कारण