Jun 08, 2023Priya Sinha

Source: kashmirboxofficial/insta

गर्मियों में अंजीर का सेवन करना चाहिए या नहीं?

Source: Freepik

अंजीर में प्रोटीन और फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

Source: Freepik

अंजीर की तासीर गर्म होती है इसलिए कई लोगों का मानना है कि गर्मियों में इसे खाने से नुकसान हो सकता है।

Source: kanz.muhul/insta

चलिए आपको बताते हैं गर्मियों में अंजीर का सेवन करना चाहिए या नहीं –

Source: Freepik

गर्मियों में अंजीर का सेवन सुबह खाली पेट करना चाहिए।

Source: Pixabay

गर्मियों में एक दिन में दो से तीन भीगे हुए अंजीर ही खाएं।

Source: diet_divine/insta

गर्मियों में सूखा अंजीर खाने के बजाय इसे भिगोकर खाना ज्यादा बेहतर होता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें