Source:pixabay

उड़द की दाल खाने के कमाल के हैं फायदे

Sep 22, 2022

rituraj

Source:freepik

पोषक तत्व

उड़द की दाल में डायटरी फाइबर, मैग्नीशियम, इसोफ्लेवॉन्स और फॉसफोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

Source:freepik

पाचन तंत्र

उड़द की दाल का सेवन करने से गैस, कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती हैं।

Source:freepik

डायबिटीज

उड़द की दाल डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। इसके सेवन से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।

Source:pexels

हार्ट के लिए फायदेमंद

फाइबर और मैग्नीशियम का बेहतरीन सोर्स होने की वजह से उड़द की दाल हार्ट को हेल्दी रखता है। 

Source:pexels

वेट लॉस

फाइबर का बेहतरीन सोर्स होने की वजह से उड़द दाल वेट लॉस में भी मददगार साबित होता है।

Source:freepik

किडनी के लिए

किडनी को हेल्दी रखने में कारगर है उड़द दाल। ऐसे में इसका सेवन जरूर करें। 

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

माइक्रोवेव में गलती से भी ना करें इन 5 चीज़ों को गर्म