काली मिर्च खाने के 7 फायदे

Image - Instagram

यूं तो हम काली मिर्च का इस्तेमाल मसालों के साथ खाने का स्वाद बढ़ाने के रूप में हमेशा ही किया करते हैं।

Video - Pexel

काली मिर्च में विटामिन ए, ई, के, सी और विटामिन बी6, थायमीन, नियासिन, सोडियम, पोटेशियम आदि मौजूद होता है। यहां जानें काली मिर्च खाने के 7 फायदे -

Image - Instagram

जिस किसी को भी खांसी की समस्या है उसके लिए काली मिर्च का सेवन काफी उपयोगी माना जाता है। अगर आपको खांसी है तो आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर में आधा चम्मच शहद मिलाकर दिन में तीन से चार बार चाटें। ऐसा करने से आपको आराम ज़रूर से मिलेगा।

Image - Instagram

वहीं, गले में दर्द या खरास हो तो भी काली मिर्च का उपयोग मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए एक गिलास पानी में 10 काली मिर्च डालकर उबालें। इसके बाद इसे छान लें और पानी के हल्के गुनगुने होने पर गरारे करें। ऐसा दिन में कम से कम दो बार अवश्य करें।

Video - Pexel

गैस की समस्या से हैं परेशान है तो ऐसे में काली मिर्च खाएं। एक कप पानी में आधा नीबू का रस, आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर और आधा चम्मच लाल नमक मिलाकर पीने से बहुत आराम होता है।

Image - Instagram

जुकाम में भी काली मिर्च बहुत उपयोगी माना जाता है। अगर छींकें आ रही हैं और बार-बार जुकाम हो रहा है तो एक गिलास दूध में एक काली मिर्च उबालकर पिएं, जुकाम ज्यादा हो तो धीरे-धीरे काली मिर्च की मात्रा बढ़ा सकते हैं।

Video - Pexel

लो बीपी में बहुत उपयोगी माना गया है काली मिर्च। अगर किसी को लो ब्लडप्रेसर की समस्या है तो काली मिर्च के पांच दाने 15 किसमिस के साथ दिन में दो-तीन बार खाने से ब्लड प्रेसर नॉर्मल हो सकता है।

Video - Pexel

वहीं, आधा चम्मच घी में आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर खाने से आपकी आंखों की रोशनी भी बढ़ सकती है।

Video - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Instagram