सलाद खाने के 5 फायदे

Image - Unsplash

सलाद बनाना आसान है। कई सब्जियों और फलों को शामिल करके तरह-तरह के सलाद बनाए जा सकते हैं। सलाद से मिलने वाले 5 सेहत लाभ के बारे में यहां जानें –

Video - Pexel

ग्रीन सलाद में विटामिन्स, मिनरल्स आदि होते हैं, जो सेहत के लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं। डाइट में सलाद शामिल करने से आपकी पाचन क्रिया हमेशा दुरुस्त रहेगी।

Video - Pexel

सलाद में कच्चे और हरी-पत्तेदार सब्जियों का इस्तेमाल अधिक किया जाता है, इसलिए इसके सेवन से आप फिट महसूस कर सकते हैं। उर्म लंबी होती है और त्वचा भी जवां रहती है।

Video - Pexel

सलाद में कैलोरी की मात्रा कम होती है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

Video - Pexel

सलाद में मौजूद फल और कच्ची सब्जियां एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। ये फ्री रैडिकल्स पर नजर रखकर जीवनशैली से जुड़े रोगों से बचाते हैं।

Image - Pexel

यही नहीं, सलाद भोजन में फाइबर की मात्रा को बढ़ाता है, जिससे कोलेस्ट्रॉल और कब्ज की समस्या दूर होती है। इससे पेट साफ रहता है।

Image - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Unsplash