अनुलोम-विलोम के फायदे जान रह जाएंगे हैरान

Source:freepik

फेफड़ों के लिए

अनुलोम-विलोम फेफड़ो को मजबूत बनाने में बहुत कारगर है। ये योगासन करने से फेफड़ो में जमी जहरीली हवा बाहर निकलती है।

Source:pixabay

ऑक्सीजन

इस प्रणाायाम को करने से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है।

Source:freepik

सांस से जुड़ी समस्या

ये सांस से जुड़ी समस्याओं से आराम दिलाने में भी बहुत कारगर है।

Source:freepik

स्ट्रेस दूर करे

अनुलोम-विलोम की मदद से स्ट्रेस लेवल को भी दूर किया जा सकता है।

Source:pexels

मानसिक स्वास्थ

अनुलोम-विलोम मानसिक स्वास्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होता है। ये सोचने-समझने की शक्ति को बढ़ाता है।

Source:pexels