पानी बैठकर और दूध खड़े होकर क्यों पीना चाहिए? 

Dec 21, 2022

Priya Sinha

एक पुरानी कहावत आपने जरूर सुनी होगी कि पानी बैठकर पीना चाहिए और दूध खड़े होकर। असल में ये बात सेहत से जोड़कर बोली गई है, यहां जानें क्या है तथ्य –

Source: Freepik

पुरानी कहावत

पानी बैठकर पीने से आपकी मांसपेशियों और पाचन शक्ति को आराम मिलता है और नसों को भोजन आसानी से पचाने में मदद मिलती है।

Source: Pexel

पानी बैठकर क्यों पीना चाहिए?

अगर आप खड़े होकर पानी पीते हैं तो इससे अल्सर और सीने में जलन हो सकती है। इसके अलावा खड़े होकर पानी पीने से आपके जोड़ों में तरल पदार्थ जमा हो जाते हैं जिससे आपको गठिया हो सकता है।

Source: Unsplash

पानी खड़े होकर क्योंनहीं पीना चाहिए?

दूध खड़े होकर पीना चाहिए क्योंकि अगर आप खड़े हैं, तो आपके दूध का कैल्शियम आपके शरीर तक पहुंचता है। और इससे आपको दूध का पोषण मिल जाता है।

Source: Freepik

दूध खड़े होकर क्यों पीना चाहिए?

अगर आप दूध को बैठकर पीते हैं तो तरल पदार्थ आपके अन्नप्रणाली के निचले हिस्से के आसपास जमा हो जाएगा और फिर ये गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स सिंड्रोम या जीईआरडी का कारण बन सकता है।

Source: Freepik

दूध बैठकर क्यों नहीं पीना चाहिए?

अगर अब तक आप पानी खड़े होकर और दूध बैठकर पीते थे तो सावधान हो जाइए और आज से अपनी ये आदत बदल डाले।

Source: Freepik

सावधान!

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

पान का पत्ता किसके लिए होता है अच्छा और किसे नहीं खाना चाहिए