Mar 09, 2024

उंगलियां चटकाने पर क्यों आती है आवाज?

Archana Keshri

आपने अपने आसपास ऐसे कई लोगों को देखा होगा, जिन्हें उंगलियां चटकाने की आदत होती है। काम करते-करते, पढ़ाई करते हुए, या फिर फोन चलाते हुए दिन भर में ना जाने कितनी बार हम में से कई लोग अपनी उंगलियां चटकाते हैं।

Source: pexels

लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर उंगलियां चटकाने पर आवाज क्यों आती है? इसके पीछे क्या कोई साइंटिफिक रीजन है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Source: pexels

वैज्ञानिकों के मुताबिक इस आवाज का मुख्य कारण शरीर में मौजूद सायनोवियल फ्लूइड है। ये तरल शरीर के जॉइंट्स में पाया जाता है।

Source: pexels

जब कोई व्यक्ति अपनी उंगलियां चटकाता है तो ज्वाइंट्स के बीच मौजूद इस फ्लूइड की गैस रिलीज होती है और उसके अंदर बनने वाले बबल्स फूटते हैं, इसी से ये आवाज बनती है।

Source: pexels

आपने गौर किया होगा कि अगर आप लगातार दो बार अपनी उंगली चटकाते हैं तो कोई आवाज नहीं निकलती है। माना जाता है कि आवाज के लिए आपको 20 मिनट का इंतजार करना होता है।

Source: pexels

रिसर्च के मुताबिक, सायनोवियल फ्लूइड हड्डियों में ग्रीसिंग का काम करता है। वहीं अगर आप बार-बार उंगलियां चटकाते हैं तो हड्डियों के बीच से ये लिक्विड कम होने लगता है।

Source: pexels

उंगलियां चटकाने से मांसपेशियों को आराम मिलता है। लेकिन ऐसा ज्यादा करने से न सिर्फ दर्द की समस्या बढ़ सकती है, बल्कि आपकी उंगलियों में सूजन और जोड़ों पर काले निशान भी पड़ सकते हैं।

Source: pexels

कई लोगों का मानना है कि बार-बार उंगलियां चटकाने से अर्थराइटिस की समस्या हो सकती है। लेकिन इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

Source: pexels

जाह्नवी कपूर के इन वर्कआउट रूटीन को फॉलो कर आप भी रह सकती हैं फिट