May 26, 2024

नौतपा क्या होता है? क्या इसकी वजह से लोग गर्मी से हैं बेचैन?

Archana Keshri

भारत समेत की देशों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। मई का महीना खत्म होने के साथ ही अब 'नौतपा' दस्तक दे चुका है। 25 मई से ही नौतपा की शुरुआत हो गई है।

Source: pexels

वैसे तो इस साल अप्रैल से ही मौसम ने आग उगलना शुरू कर दिया था, लेकिन नौतपा के नौ दिन बेहद सेंसिटिव हैं क्योंकि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस साल पिछले साल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा हीट वेव्स चल रही हैं।

Source: pexels

नौतपा जिसे नवताप के नाम से भी जाना जाता है, इन 9 दिनों में गर्मी अपने चरम पर होती है और तेज धूप का सिलसिला जारी रहता है।  साल के ये 9 दिन सबसे अधिक गर्म होते है। इसका आगमन ज्येष्ठ महीने के पहले 9 दिनों में होता है।

Source: pexels

4.नौतपा के दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी सबसे कम हो जाते है और सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिससे अधिक गर्मी होती है। इसकी शुरुआत शनिवार से हो चुकी है और 2 जून तक स्थिति ऐसी ही रहेगी।

Source: pexels

भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। नौतपा के पहले ही दिन उत्तर भारत में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। वहीं, तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है।

Source: pexels

इन दिनों में लोगों को सेहत के प्रति सचेत रहने की सलाह दी जाती है। इस दौरान सबसे जरूरी है आपका हाइड्रेटेड रहना। इन दिनों में पानी, लस्सी, छाछ, रियल पानी, नींबू की शिकंजी, जलजीरा जैसे तरल पदार्थों का सेवन करते रहें।

Source: pexels

धूप से आने के तुरंत बाद पानी बिल्कुल न पीएं। तेज मसालेदार और तेल युक्त चीजों को खाने से परहेज करें। किसी भी तरह की परेशानी होने पर लापरवाही न करें और तुरंत चिकित्सक की सलाह से उपचार कराएं।

Source: pexels

कोशिश करें कि घर से बाहर केवल जरूरी काम के लिए ही निकले। अगर आप इन 9 दिनों के दौरान कहीं बाहर जा रहे हैं तो अपने साथ छाता लेकर चले। तेज गर्मी और धूप से बचने के लिए कॉटन और ढीले कपड़े पहनें। शरीर को पूरी तरह  से कवर रखें।

Source: pexels

40 के बाद महिलाओं को जरूर करनी चाहिए ये एक्सरसाइज