गलत ब्रा पहनने से हो सकते हैं ये 6 नुकसान

Source: Freepik

Oct 09, 2022

Priya Sinha

Source: Freepik

लेडिज इनरवियर है ब्रा

लेडिज इनरवियर का एक जरूरी पार्ट होती है ब्रा। इसे पहनने से ब्रेस्ट साइज सही रहता पर अगर इसका सेलेक्शन गलत हो तो आपको बीमारियों की चपेट में ला सकता है।

Source: Freepik

कमर दर्द

जो भी लेडीज छोटे साइज और टाइट ब्रा पहनती हैं उनके कमर में दर्द बढ़ जाता है।

Source: Pexel

स्किन प्रॉब्लम्स

गलत ब्रा पहनने से स्किन को कई तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं जैसे कि लाल दाने, खुजली और रैशेज़ आदि।

Source: Freepik

फिगर करें खराब

स्टाइलिश ब्रा आपके ब्रेस्ट को अच्छे सपोर्ट नहीं दे पाती है जिसके कारण उनके शेप और साइज़ में बदलाव आता है और फिगर जल्दी खराब हो जाता है।

Source: Freepik

कंधे में दर्द

गलत साइज़ का ब्रा पहनने से आपके कंधों में भी दर्द हो सकता है। दरअसल, ब्रा की टाइट स्ट्रिप कंधों पर दबाव बनाती है जिससे आपका पोश्चर गलत हो जाता है और कंधे में दर्द बढ़ जाता है।

Source: Freepik

ब्रेस्ट पेन

गलत साइज और टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट पेन की प्राब्लम भी हो सकती है।

Source: Freepik

ब्लड सर्कुलेशन

टाइट ब्रा और गलत साइज की ब्रा पहनने से ब्लड सर्कुलेशन पर भी इफेक्ट पड़ता है क्योंकि ऐसे ब्रा के कारण ब्रेस्ट टिशू के डैमेज होने का खतरा भी बना रहता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

क्या आपको भी आता है ज्यादा पसीना, तो कर लें ये 6 काम