वज़न को रखना चाहते हैं एक समान, तो डाइट में शामिल करें फाइबर!

Image - pixabay

फाइबर निर्मित खाना आपको रख सकता है हमेशा ‘फिट एंड हिट’।

Image - Pixabay

अपनी डाइट में फाइबर शामिल करने से आप कई बीमारियों से रह सकते हैं कोसो दूर।

Video - Instagram

ओट्स – फाइबर लेने का सबसे अच्छा तरीका है ओट्स। इसमें घुलने वाला और न घुलने वाला दोनों ही तरह का फाइबर मौजूद रहता है।

Image - Pixabay

दाल - फाइबर और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा पाई जाने वाली दाल आपके एनर्जी लेवल को ज़ोर से बढ़ाती है और साथ ही इसकी पेट में पचने की क्रिया भी काफी धीरे होती है, जिससे आपकी एनर्जी लंबे समय तक के लिए बनी रहती है।

Image - Pixabay

फ्लेक्सीड - जिन लोगों की पाचन शक्ति कमजोर होती है उन्हें डॉक्टर आसानी से पच जाने के लिए पिसे हुए फ्लेक्सीड खाने की सलाह देते हैं।

Image - Pixabay

फल - सेब और नाशपाती जैसे फलों में फाइबर की मात्रा भरपूर पाई जाती है।

Image - Pixabay

ब्रॉक्ली - विटामिन-सी के साथ ‘ब्रॉक्ली’ में कैल्शियम और फाइबर की मात्रा भी भारी मात्रा में पाई जाती है।

Image - Pixabay

अगर आप अपने वज़न को एक समान बनाए रखना चाहते हैं तो अपनी डाइट में फाइबर को ज़रूर करें शामिल।

Image - Pixabay

ऐसी और रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pixabay