Apr 06, 2024
हल्दी में सक्रिय यौगिक करक्यूमिन पाया जाता है, जिसमें सूजन-रोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं और ये गुण वजन प्रबंधन में सहायता कर सकते हैं। इससे अलग हल्दी में मौजूद पॉलीफेनोल मेटाबॉलिक इंफ्लेमेशन को बूस्ट करने में मददगार हैं, जिससे भी आपका वजन संतुलत में रहता है।
Source: pexels
तुलसी और हल्दी दोनों ही प्राकृतिक औषधियां हैं जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती हैं। इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।
Source: pexels
वहीं हल्दी में करक्यूमिन नामक एक कम्पाउंड होता है जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करता है।
Source: pexels
एक गिलास पानी में तुलसी के 5-6 पत्ते डालकर उबाल लें। पानी आधा हो जाने पर इसे छान लें और इसमें शहद या नींबू का रस मिलाकर पी लें। आप इसे दिन में दो बार पी सकते हैं।
Source: pexels
एक गिलास दूध में एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर उबाल लें। दूध उबलने के बाद इसे छान लें और पी लें। आप इसे रात में सोने से पहले पी सकते हैं।
Source: pexels
एक कप पानी में तुलसी के 5-6 पत्ते और एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर उबाल लें। पानी आधा हो जाने पर इसे छान लें और इसमें शहद या नींबू का रस मिलाकर पी लें।
Source: pexels
तुलसी को आप सुबह खाली पेट खा सकते हैं। उसके दो से चार पत्तों को धो लें और उनको चबाकर खाएं। ये बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में काफी मदद करता है।
Source: pexels
अगर आप पहले से कोई दवा ले रहे हैं, तो तुलसी और हल्दी का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें। तुलसी और हल्दी का अत्यधिक सेवन न करें।
Source: pexels
खाली पेट रोज पिएं दालचीनी का पानी, हफ्तेभर में दिखेंगे ये बदलाव