Source:freepik

पेट की समस्या से हैं परेशान, इन चीजों का करें सेवन

Oct 12, 2022

rituraj

Source:freepik

योगर्ट

खाना पचाने के लिए आप दोपहर या रात में योगर्ट का सेवन कर सकते हैं। ये पेट को ठंडक पहुंचाता है। 

Source:freepik

पपीता

रोजाना पपीता का सेवन करने से पेट से जुड़ी हर समस्या दूर होती है। इसमें प्रोटियोलिटिक एंजाइम पाया जाता है जो खाना पचाने में मदद करता है।

Source:pexels

केला

कार्बोहाइड्रेट से भरपूर केला भी पाचन शक्ति को बेहतर बनाता है।

Source:freepik

अदरक

पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में अदरक भी बहुत फायदेमंद साबित होता है।

Source:freepik

चुकंदर

एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर चुकंदर पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।

Source:freepik

जीरा 

जीरा खाना पचाता है और भूख बढ़ाने में मदद करता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

रोज करें ये 7 काम, पा सकते हैं मलाइका अरोड़ा जैसा फिगर