साइनस के इलाज के लिए दवाई नहीं, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Source: Pexel

Source: Pexel

साइनस की समस्या

सर्दी के मौसम में साइनस की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों को आजमां कर इस दिक्कत से आराम पा सकते हैं।

Source: Pexel

स्टीम

सर्दियों में रोज सिर्फ 5 मिनट का स्टीम ज़रूर से लें और देखें चमत्कार। साइनस का दर्द छू-मंतर हो जाएगा।

Source: Pexel

तेल

साइनस को आप घर पर बने तेल जैसे कि लैवेंडर, पुदीना या फिर नींबू से ठीक कर सकते हैं।

Source: Pexel

सेब का सिरका

औषधीय गुणों से भरपूर सेब का सिरका आपको साइनस से निजात आसानी से दिला सकता है।

Source: Pexel

प्याज

साइनस के इलाज के लिए बेस्ट ऑप्शन है प्याज। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व आपको इस बामीरी से कोसो दूर रख सकता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें