वजन घटाने में कारगर है ये स्क्वॉट्स एक्सरसाइज

Image - Pexel

क्या आपकी पुरीनी जींस कसने लग गई हैं तो वक्त आ गया है शरीर के निचले हिस्से की फैट से छुटकारा पाने का। इसके लिए एक बेहतरीन व्यायाम है, स्क्वाट।

Video - Pexel

स्क्वॉट्स एक्सरसाइज को करने से आपके जांघों से पेट के निचले हिस्से में दबाव पड़ता है, जिससे पाचन दुरुस्त होता है।

Video - Pexel

इस व्यायाम में पेट और पीठ की मांसपेशियां भी शामिल होती हैं, जिससे संतुलन बेहतर बनता है और पेट की मांसपेशियों को कसाव मिलता है।

Video - Pexel

स्क्वॉट्स एक्सरसाइज को रोजाना करने से आपको पीठ और कमर की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

Video - Pexel

अगर आपका बैठने का तरीका गलत है तो स्क्वॉट्स एक्सरसाइज को करने के बाद आपको सही मुद्रा में बैठना आ जाएगा।

Image - Pexel

कूल्हा, जांघ और पेट के निचले हिस्से में इकट्ठा फैट को आसानी से कम कर सकता है ये स्क्वॉट्स एक्सरसाइज।

Image - Pexel

यही नहीं, स्क्वॉट्स एक्सरसाइज को करने से आपके शरीर का लचीलापन भी बढ़ सकता है।

Video - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel