दुल्हन बनने जा रही हंसिका मोटवानी ने ऐसे घटाया था अपना वजन, जानें डाइट प्लान
Nov 29, 2022
Priya Sinha
साउथ की फेमस एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर, 2022 को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं।
Source: ihansika/insta
एक वक्त ऐसा भी था जब करियर की शुरुआत में हंसिका का वजन काफी बढ़ गया था और इस कारण उन्हें लोग जमकर ट्रोल किया करते थे।
Source: ihansika/insta
ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हंसिका ने अपना वजन कम किया और फैट टू फिट हो गईं।
Source: ihansika/insta
खुद को फिट रखने के लिए हंसिका ने अपना एक रूटीन सेट किया और वजन को कम कर पाईं।
Source: ihansika/insta
हंसिका सुबह वॉक पर जाती हैं और बॉडी वेट एक्सरसाइज़ पर ज्यादा फोकस करती हैं।
Source: ihansika/insta
खुद की फ्लेग्जिबिलिटी बढ़ाने के लिए हंसिका योग भी करती हैं।
Source: ihansika/insta
सुबह उठकर हंसिका दो गिलास पानी पीती हैं और फिर ग्रीन-टी का सेवन करती हैं।
Source: ihansika/insta
ब्रेकफास्ट में हंसिका एक कप पपीता खाती हैं और मल्टीग्रेन टोस्ट के साथ 3 एग व्हाइट खाती हैं।
Source: Freepik
वहीं, हंसिका लंच में उबली हुई सब्जियां खाती हैं और शाम को 2 बिस्किट और ग्रीन-टी लेती हैं।
Source: Pexel
और रात का खाना हंसिका शाम 6 बजे तक खा लेती हैं जिसमें उबली हुई सब्जियां और सलाद शामिल होते हैं।
Source: ihansika/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे
क्लिक करें
जानिए क्या है नेहा पेंडसे की फिटनेस का राज