ये हो सकते हैं कैंसर के शुरुआती लक्षण
Source:freepik
अचानक वजन घटना
कैंसर के शुरुआती लक्षण में अचानक से वजन कम होने लगता है। यह कैशेक्सिया नामक सिंड्रोम की वजह से होता है।
Source:pexels
बुखार
कैंसर के शुरुआती लक्षण में बार बार बुखार आना भी शामिल है। अगर आपको बार-बार बुखार आ रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Source:freepik
दर्द
कई बार दर्द भी कैंसर के संकेत होते हैं लेकिन हर दर्द कैंसर का संकेत नहीं हो सकता है।
Source:freepik
थकान
ज्यादा थकान लगना भी कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
Source:pexels
त्वचा में बदलाव
त्वचा पर अचानक से बदलाव आना जैसे तिल, खून के थक्के, गांठ या फिर मुंह में छाले कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
Source:freepik
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें