Dec 21, 2023 Priya Sinha

(Source: Freepik)

देसी घी में खजूर भिगोकर खाने के ये हैं जबरदस्त फायदे

सर्दियों में खजूर और घी खाने से शरीर को कई फायदे पहुंचते हैं।

पर क्या आपने कभी खजूर को देसी घी में मिलाकर खाया है???

अगर नहीं, तो आज ही खाना शुरू कर दें क्योंकि दोनों का सेवन साथ में करने से आपको दोगुना लाभ मिल सकता है।

देसी घी में खजूर भिगोकर खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है।

देसी घी में खजूर भिगोकर खाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है।

देसी घी में खजूर भिगोकर खाने से हार्ट हेल्थ में सुधार आता है।

देसी घी में खजूर भिगोकर खाने से इंसान की एनर्जी बूस्ट होती है।

खजूरों को देसी घी में 2 से 3 मिनट पकाएं और फिर 1 से 2 ही टुकड़े खाएं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें