आई मास्क लगाने के ये हैं जबरदस्त फायदे

Source: Pexel

Source: deepikapadukone/insta

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण ने अपनी एक लेटेस्च तस्वीर फैंस के साथ शेयर की थी जिसमे वे आई मास्क लगाकर सोती हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में जानें आई मास्क लगाने के जबरदस्त फायदे।

Source: Pexel

स्लीप क्वालिटी

रिपोर्ट्स की मानें तो आंखों के रेटिना में लाइट सेंसेटिव सेल्स होते हैं और वे बताते हैं कि इस समय दिन है या फिर रात। आई मास्क का इस्तेमाल करने से आपको गहरी और अच्छी नींद आती है।

Source: Pexel

नींद का जल्दी आना

कई लोगों को घंटों तक नींद नहीं आती है और वे बिस्तर पर इधर-उधर मुड़ते रहते हैं। ऐसे में आई मास्क पहनने से बिस्तर पर पड़ते हा नींद आने लगेगी।

Source: Pexel

डिप्रेशन करें कम

मेंटल हेल्थ के लिए भी आई मास्क बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आई मास्क आपको ना सिर्फ आराम महसूस कराएगा बल्कि डिप्रेशन को भी दबर कर देगा।

Source: Pexel

डार्क सर्कल करें दूर

आई मास्क लगाने से आपकी नींद पूरी होगी और आपके आंखों के नीचे डार्क सर्कल बनना बंद हो जाएंगे।

Source: Pexel

हार्म लाइट से बचाएं

स्मार्टफोन और टेलीविजन की चमक से इन दिनों नीली रोशनी काफी निकलती हैं और ये रोशनी नींद में खलल डालती है इसलिए आई मास्क लगाकर ही सोएं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें