विपरीत नौकासन के ये हैं 5 फायदे

Source: @oorja.vs/insta

Source: @mermaid_michelle_/insta

हेल्दी एंड एक्टिव

रोजाना विपरीत नौकासन करने से आपकी बॉडी हमेशा हेल्दी एंड एक्टिव रहेगी। /UEX

Source: Pexel

पेट की चर्बी करें कम

विपरीत नौकासन की मदद से आप पेट की चर्बी को आसानी से कम कर सकते हैं।

Source: Pexel

आंखों की रोशनी बढ़ाएं

अगर आपको चश्मा लगा हुआ है तो ये विपरीत नौकासन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि ये खास आसन आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है।

Source: Pexel

रीढ़ की हड्डी को बनाएं लचीला

रीढ़ की हड्डी को लचीला और स्ट्रेट बनाने के लिए या फिर रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भी आप विपरीत नौकासन का अभ्यास करना बहुत फायदेमंद होता है।

Source: Pexel

डिप्रेशन और स्ट्रेस को रखें दूर

अगर आप डिप्रेशन या फिर स्ट्रेस से जुझ रहे हैं तो विपरीत नौकासन आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। इस आसान का रोजाना अभ्यास करने से आप डिप्रेशन और स्ट्रेस से दूर रहेंगे।

Source: Pexel

पाचन शक्ति बढ़ाएं

पाचन तंत्र को मजबूत और शरीर की पाचन शक्ति को बढ़ाने के लिए इस विपरीत नौकासन योगासन का अभ्यास बहुत फायदेमंद माना जाता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें