हिप्स फैट कम करने के लिए बेहद कारगर हैं ये 5 योगासन

Source: Pexel

Source: Pexel

उत्‍कटासन

उत्‍कटासन को चेयर पोज भी कहते हैं। इस योग को करने से ना सिर्फ आपके पैर टोन होंगे बल्कि उस पूरे हिस्‍से की मसल्‍स भी मजबूत होंगी और हिप्स के फैट भी कम होंगे।

Source: Instagram

उष्ट्रासन

उष्ट्रासन को कैमल पोज भी कहते हैं। इस योगासन को करने से आपके हिप्‍स और थाई की मसल्‍स को बहुत फायदा होता है। उष्ट्रासन करने से हिप्‍स और थाई की चर्बी बर्न होना शुरू हो जाती है।

Source: Pexel

वीरभद्रासन

वीरभद्रासन को वारियर पोज के नाम से भी जानते है। इस आसन की मदद से आपके थाई और हिप्‍स के फैट कम करने में हेल्‍प मिलती है।

Source: Pexel

नौकासन

नौकासन को बोट पोज के नाम से भी जाना जाता है। इसमें आप अपना बॉडी का वेट हिप्‍स पर रखती हैं जिसकी वजह से आपको परिणाम बेहद अच्छा मिलेगा।

Source: Pexel

सेतुबंधासन

अगर आप अपनी जांघों और हिप्स पर बढ़ रही चर्बी से परेशान हैं तो आपको सेतुबंधासन से काफी राहत मिल सकती है। इसे ब्रिज पोज के नाम से भी जाना जाता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें