आंतों में टीबी की समस्या एक संक्रामक रोग है, जो टीबी के बैक्टीरिया (माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस) से फैलता है।
आंतों में टीबी होने पर इसका सीधा असर पाचन तंत्र पर पड़ता जो ठीक से काम नहीं कर पाता है जिसकी वजह से खाना पचने में परेशानी होती है और वजन तेजी से घट जाता है।
लगातार हल्का बुखार भी टीबी का लक्षण है। कई बार रात में बहुत तेज गर्मी लग सकती है और पसीना भी आ सकता है।
आंतों में टीबी की समस्या में हल्का पेट दर्द भी महसूस हो सकता है और ये दर्द कभी कम तो कभी ज्यादा भी हो सकता है।
पेट में तेज ऐंठन भी आंतों की टीबी का लक्षण माना जाता है। पेट में तेज ऐंठन रह-रह कर हो सकता है।
अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी लक्षण परेशान करें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें