Source: Unsplash

आंतों में टीबी के लक्षण

Source: Unsplash

टीबी के बैक्टीरिया

आंतों में टीबी की समस्या एक संक्रामक रोग है, जो टीबी के बैक्टीरिया (माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस) से फैलता है।

Source: Pexel

वजन का कम होना

आंतों में टीबी होने पर इसका सीधा असर पाचन तंत्र पर पड़ता जो ठीक से काम नहीं कर पाता है जिसकी वजह से खाना पचने में परेशानी होती है और वजन तेजी से घट जाता है।

Source: Pexel

हल्का बुखार

लगातार हल्का बुखार भी टीबी का लक्षण है। कई बार रात में बहुत तेज गर्मी लग सकती है और पसीना भी आ सकता है।

Source: Pexel

हल्का पेट दर्द

आंतों में टीबी की समस्या में हल्का पेट दर्द भी महसूस हो सकता है और ये दर्द कभी कम तो कभी ज्यादा भी हो सकता है।

Source: Pexel

पेट में तेज ऐंठन

पेट में तेज ऐंठन भी आंतों की टीबी का लक्षण माना जाता है। पेट में तेज ऐंठन रह-रह कर हो सकता है।

Source: Unsplash

नोट

अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी लक्षण परेशान करें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें