8 साल से सुनिल शेट्टी ने इन 4 चीज़ों को कह रखा है ‘NO’ 

Dec 08, 2022

Priya Sinha

फिटनेस फ्रीक

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी एक फिटनेस फ्रीक हैं। आज भी फैंस उनकी फिट बॉडी की तारीफ करते नहीं थकते हैं।

Source: suniel.shetty/insta

उम्र को देते हैं मात

61 की उम्र में भी सुनील कई यंग एक्टर्स को कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं।

Source: suniel.shetty/insta

हेल्दी लाइफस्टाइल

खुद को फिट रखने के लिए सुनील एक हेल्दी लाइफस्टाइल को जीते हैं।

Source: suniel.shetty/insta

डेली रूटीन

सुनील सुबह 5 बजे उठकर सबसे पहले दो घंटे कसरत करते हैं, फिर एक घंटे योग और फिर 45 मिनट जिम में पसीना बहाते हैं।

Source: suniel.shetty/insta

हेल्दी डाइट

सुनील हमेशा नाप-तोल कर ही खाना खाते हैं और वो भी हेल्दी डाइट।

Source: suniel.shetty/insta

इन 4 चीज़ों को कहा ‘NO’

आपको जानकर हैरानी होगी कि सुनील ने पिछले 8 साल से ‘नमक, चीनी, दूध और व्हाइट राइस’ को हाथ नहीं लगाया है।

Source: suniel.shetty/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

फिटनेस फ्रीक कश्मीरा शाह ने ऐसे घटाया 14 किलो वजन