Dec 08, 2022
Priya Sinha
फिटनेस फ्रीक
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी एक फिटनेस फ्रीक हैं। आज भी फैंस उनकी फिट बॉडी की तारीफ करते नहीं थकते हैं।
Source: suniel.shetty/insta
उम्र को देते हैं मात
61 की उम्र में भी सुनील कई यंग एक्टर्स को कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं।
Source: suniel.shetty/insta
हेल्दी लाइफस्टाइल
खुद को फिट रखने के लिए सुनील एक हेल्दी लाइफस्टाइल को जीते हैं।
Source: suniel.shetty/insta
डेली रूटीन
सुनील सुबह 5 बजे उठकर सबसे पहले दो घंटे कसरत करते हैं, फिर एक घंटे योग और फिर 45 मिनट जिम में पसीना बहाते हैं।
Source: suniel.shetty/insta
हेल्दी डाइट
सुनील हमेशा नाप-तोल कर ही खाना खाते हैं और वो भी हेल्दी डाइट।
Source: suniel.shetty/insta
इन 4 चीज़ों को कहा ‘NO’
आपको जानकर हैरानी होगी कि सुनील ने पिछले 8 साल से ‘नमक, चीनी, दूध और व्हाइट राइस’ को हाथ नहीं लगाया है।
Source: suniel.shetty/insta