Jan 21, 2024

साउथ एक्ट्रेस श्रद्धा दास को नहीं पसंद है जिम, यूं रखती हैं खुद को फिट

Vivek Yadav

सुबह की शुरुआत साउथ एक्ट्रेस योगा से करती हैं।

श्रद्धा दास को योगा और किक बॉक्सिंग करना बेहद पसंद है।

बिना जिम के ही साउथ अदाकारा इतनी स्लिम हैं। आइए जानते हैं उनकी फिटनेस का राज क्या है।

श्रद्धा दास काफी फिट एंड फाइन हैं। लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि एक्ट्रेस जिम जाना पसंद नहीं करती।

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी आए दिन अपने लुक से लाइमलाइट बटोरती रहती हैं।

श्रद्धा दास साउथ सिनेमा के साथ वेब सीरीज और बॉलीवुड की फिल्मों में भी एक्टिव हैं।

Source: @shraddhadas43/Insta

एक्ट्रेस 8 बजे तक अपना डिनर कर लेती हैं। श्रद्धा को घर का खाना बना काफी पसंद है।

योगा और किक बॉक्सिंग के अलावा श्रद्धा दास फिट रहने के लिए डांस करती हैं।

इतनी स्लिम दिखने वाली टीना दत्ता को पसंद है ये जंक फूड