Source: Freepik
Oct 23, 2022
Priya Sinha
Source: Pexel
मोटापा के कारण भी खट्टे डकार की समस्या होती है। दरअसल, शरीर में ज्यादा चर्बी हो जाने से पेट पर दबाव पड़ता है जिसकी वजह से खट्टे डकार की समस्या आती है।
Source: Freepik
एसिडिक चीज़ें जैसे कि टमाटर, संतरा, पुदीना, चॉकलेट, प्याज, कॉफी या कैफीनयुक्त ड्रिंक, कार्बोनेटेड ड्रिंक आदि से दूरी बना लें।
Source: Pexel
ज्यादा भोजन पेट भरते हैं और डायफ्राम पर दबाव डालते हैं, जिससे खट्टे डकार की संभावना अधिक हो जाती है।
Source: Freepik
भोजन के बाद, कम से कम तीन घंटे तक लेटे नहीं। क्योंकि खाने के तुरंत बाद लेटने से शरीर में एसिड बन जाता है जिससे खट्टे डकार आते हैं।
Source: Freepik
धूम्रपान में मौजूद निकोटीन से भी खट्टे डकार की समस्या बढ़ जाती है।
Source: Freepik
धूम्रपान के साथ-साथ शराब का भी सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे भी पाचन क्रिया पर बुरा असर पड़ता है और खट्टे डकार आते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें