पैरों की थकान दूर करने के आसान टिप्स

Source: Pexel

Source: Unsplash

पैरों की सिकाई

पैरों की थकान दूर करने के लिए आप गुनगुने पानी में सेधा नमक मिलाकर पैरों की सिकाई कर सकते हैं।

Source: Pexel

लॉन्ग तेल

पैरों की थकान दूर करने के लिए आप गुनगुने पानी में सेधा नमक मिलाकर पैरों की सिकाई कर सकते हैं।

Source: Pexel

गर्म टॉवेल

एक टब में गर्म पानी करें और फिर उसमें सेंधा नमक भी डाल दें। अब आप तौलिए को पानी में भिगोकर अच्छे से निचोर लें और फिर पैरों पर लपेट लें।

Source: Unsplash

बर्फ लगाएं

पैरों के दर्द को दूर करने के लिए आप बर्फ से भी सिकाई कर सकते हैं।

Source: Pexel

पैरों का मालिश

रोजाना अपने पैरों को साफ कर उसकी मालिश जरूर से करें। आप मालिश के लिए अच्छा लोशन या फिर कोई तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Source: Pexel

स्ट्रेचिंग है जरूरी

पैरों के दर्द को कम करने के लिए आप स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज भी कर सकते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

कामयाब होने के लिए कुत्ते से जरूर सीखें ये 4 आदतें