Jan 23, 2024

ऐसे लोग भूलकर भी ना करें एलोवेरा का इस्तेमाल

Archana Keshri

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसे आयुर्वेदिक औषधी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें बहुत से एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कई तरह से हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

Source: pexels

इसको स्किन पर लगाने से लेकर इसके जूस को पीने के फायदों से तो आप भली भांति वाकिफ होंगे। लेकिन क्या आप इससे होने वाले नुकसानों के बारे में जानते हैं।

Source: pexels

एलोवेरा को बहुत सी परेशानियों का रामबाण माना जाता है, लेकिन यह हर किसी के लिए अच्छी साबित हो ये जरूरी नहीं है। चलिए आपको बताते हैं कि किन लोगों को इससे बचने की जरूरत है।

Source: pexels

जिन लोगों का ब्लड शुगर पहले से ही कम हो उन्हें एलोवेरा जूस नहीं पीना चाहिए, क्योंकि एलोवेरा जूस शरीर के शुगर लेवल को कम करता है।

Source: pexels

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी एलोवेरा जूस पीने से बचना चाहिए। इसके सेवन से ऐसी महिलाओं और बच्चे को लूज मोशन, पेट दर्द, पेट में मरोड़ जैसी समस्या हो सकती है।

Source: pexels

जिन लोगों को कब्ज और गैस की समस्या हो उन्हें भी एलोवेरा का सेवन करने से बचना चाहिए। इससे पेट में होने वाली दिक्कत और ज्यादा बढ़ सकती हैं।

Source: pexels

बुजुर्ग लोगों को भी एलोवेरा जूस का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके सेवन से दिल की धड़कनों का अनियमित होना, मांसपेशियों का सिकुड़ना और शरीर में कमजोरी आने की समस्या हो सकती है।

Source: freepik

हृदय रोगों के मरीजों को भी एलोवेरा के इस्तेमाल से बचना चाहिए। अगर आप ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करते हैं तो यह शरीर में ज्यादा मात्रा में एड्रेनालाईन हार्मोन का उत्पादन करेगा, जिससे अनियमित हार्टबीट की समस्या पैदा हो जाएगी और आपको घबराहट महसूस होगी।

Source: freepik

अगर आप पहले से बीमरा हैं तो आपको एलोवेरा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके शरीर में पौटेशियम का लेवल कम हो जाएगा। इससे कमजोरी और चक्कर आने की समस्या बन सकती है।

Source: pexels

बहुत से लोग एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन के लिए करते हैं। लेकिन आपको बता दें, इसके ज्यादा इस्तेमला से आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसकी वजह से स्किन पर रैशेज, खुजली और रेडनेस हो सकती है।

Source: pexels

कई लोग सुबह-सुबह एलोवेरा जूस पीते हैं। कोई इसे वजन कम करने के लिए पीता है तो कोई स्वस्थ रहने के लिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अधिक सेवन से डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है।

साउथ एक्ट्रेस श्रद्धा दास को नहीं पसंद है जिम, यूं रखती हैं खुद को फिट