करी पत्ता से दूर करें शरीर की ये 6 समस्याएं

Jan 11, 2023

Priya Sinha

अगर आपको दाद और खुजली की समस्या है तो आप करी पत्ते के रस में नींबू का रस मिलाए और लगाए।

Source: Freepik

मुंह के छालों और मसूड़ों की समस्या से राहत पाने के लिए आप करी पत्ते का काढ़ा तैयार करें और गरारा करें।

Source: Freepik

जब कभी सिर दर्द हो तब आप करी पत्तों के फूलों को पीस लें और इस लेप को सिर पर लगा लें।

Source: Freepik

बाल झड़ने की समस्या दूर करने के लिए आप करी पत्ते को पानी के साथ पीसकर उसमें छाछ मिलाएं और लगाएं।

Source: Freepik

रोजाना करी पत्ता का सेवन करने से आपका बढ़ा हुआ वजन कम हो सकता है।

Source: Pexel

करी पत्ता को नियमित रूप से खाने से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल हमेशा कंट्रोल में रहेगा।

Source: Freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

महिलाओं में Fertility को बढ़ाता है योग