Feb 19, 2024
कच्चे पपीते के बीजों में एंटी-अमीबिक और एंथेलमिंटिक गुण होते हैं, जो बिना किसी दुष्प्रभाव के पेट के कीड़ों को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप पपीते के बीज सहित इसका रस बनाकर उसमें थोड़ी मात्रा में शहद मिलाकर पी सकते हैं।
Source: pexels
इन्हीं में से एक फल है पपीता। पपीता एक ऐसा फल है जो न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि यह सेहत को भी खूब फायदे देता हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि पपीते के पत्ते भी कई बीमारियों का इलाज कर सकते हैं।
Source: pexels
पपीते की पत्तियां औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। इसमें विटामिन ए, सी, के, बी सहित अनगिनत पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद हैं।
Source: pexels
पपीते के पत्तों का इस्तेमाल डेंगू के लक्षणों को कम करने के लिए किया जा सकता है। डेंगू के दौरान खून में प्लेटलेट काउंट कम हो जाता है। ऐसे में अगर आप पपीते के पत्तों से बना जूस पीते हैं तो प्लेटलेट काउंट बढ़ने लगता है।
Source: pexels
पपीते की पत्तियों से बना जूस खून में मौजूद पैरासाइट्स को खत्म करने का काम करता है, जिससे मलेरिया की रोकथाम में मदद मिल सकती है।
Source: pexels
इन पत्तों में फाइबर और पपेन नामक कम्पाउंड मौजूद होते हैं, जो डाइजेशन सिस्टम को सही रखने में मदद करते हैं। इसके साथ ही ये पेट से संबंधित समस्याएं जैसे गैस और ब्लोटिंग के लक्षणों को कम कर सकता है।
Source: pexels
पपीते की पत्तियों से बना जूस कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करके खून को साफ करता है और पीलिया-सिरोसिस जैसी लीवर की समस्याओं को रोकने में मदद करता है।
Source: freepik
पपीते के पत्तों में कैंसर रोधी गुण पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी बूस्ट करके कई तरह के कैंसर के सेल्स को बनने से रोकते हैं। इसके अलावा यह कई तरह की बीमारियों से बचाने में भी मदद करता है।
Source: freepik
पपीते के पत्ते चबाने से स्किन हेल्दी होती है। इसमें मौजूद विटामिन सी और ई न सिर्फ त्वचा को अल्ट्रा वॉयलट किरणों से बचाते हैं बल्कि झुर्रियां दूर करने में भी मदद करते हैं।
Source: pexels
पपीते की पत्तियों के सेवन से शरीर में ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन रखा जा सकता है। दरअसल, इसमें फ्लेवोनोइड्स होते हैं जो नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।
Source: freepik
कान में तेल डालने के नुकसान, हो सकती है ये बीमारी