स्वस्थ रहने के लिए ओरल केयर है जरूरी

Source: Pexel

Source: Pexel

दांतों से जुड़ी समस्याएं

दांतों की समस्याओं में कैविटी और मसूड़ों के रोग शामिल होते हैं। जान लें कि ओरल हेल्थ को हृदय रोग, डायबिटीज और स्ट्रोक से भी जुड़ा हुआ माना जाता है।

Source: Pexel

ब्रशिंग का सही समय

रोजाना दो मिनट के लिए दो बार ब्रश जरूर से करें।

Source: Pexel

बदले अपना टूथब्रश

3-4 महीने के बाद अपना टूथब्रश बगल डालें क्योंकि आपका पुराना टूथब्रश बैक्टीरिया को पकड़ सकता है जो दांतों के लिए सही नहीं।

Source: Pexel

जोर-जोर से ब्रश करना

ब्रश करने का भी एक सही तरीका है जिसे हमें फॉलो करना चाहिए नहीं तो जोर-जोर से ब्रश करने से आपके मसूड़ों में खून आ सकता है।

Source: Pexel

जीभ और मसूड़ें

दांतों के अलावा जीभ और मसूड़ों की भी सफाई बहुत है क्योंकि बैक्टीरिया और कीटाणु मुंह में हर जगह बिखरे रहते हैं।

Source: Pexel

फ्लॉस ना करना

दांतों की समस्याओं में कैविटी और मसूड़ों के रोग शामिल होते हैं। जान लें कि ओरल हेल्थ को हृदय रोग, डायबिटीज और स्ट्रोक से भी जुड़ा हुआ माना जाता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें