सोते समय भी ऐसे घटाएं अपना वजन
Source: Pexel
Source: Pexel
वजन
आपको जानकर हैरानी होगी पर सच ये है कि अब आप बिस्तर पर लेटे हुए आराम से भी वज़न घटा सकते हैं।
Source: Pexel
नींद ज्यादा लें
हर रात एक घंटा ज़्यादा सोने की कोशिश करें ताकि आपका वजन आसानी से घटता चले जाए।
Source: Pexel
प्रोटीन शेक पिएं
रात में सोने जाने से पहले एक गिलास प्रोटीन शेक पी लेने से आपका पेट भरा हुआ रहता है और आपको देर रात भूख नहीं लगती। ये बेस्ट तरीका अधिक कैलोरी बर्न करने में मदद करता है।
Source: Pexel
कमरे का तापमान
ऐसे कमरे में सोना जहां का तापमान कम है से आपके मेटाबॉलिज़म को बढ़ावा मिलेगा और आपका शरीर ज़्यादा कैलोरी बर्न कर पाएगा।
Source: Pexel
भूखे पेट ना सोएं
ये बहुत कम लोग जानते हैं कम कैलोरी के सेवन से वज़न घटता है, लेकिन सोने से पहले सही तरीके से ना खाने का असर उलटा हो सकता है।
Source: Pexel
स्लीप मास्क
सोते समय स्लीपिंग मास्क पहनें या फिर कमरे में ऐसे पर्दे लगाएं जिससे रोशनी बिल्कुल ना आए। खासतौर पर दिन के समय सोने पर।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें