नींद की कमी पहुंचा सकती है नुकसान

Image - Pexel

इंसान के लिए नींद बहुत ज़रूरी माना जाता है। नींद की कमी से आपकी स्मरण शक्ति हो सकती है कमजोर।

Image - Pexel

नींद की कमी से आपका मूड हमेशा स्विंग करते रहेगा।

Image - Pexel

आपके शरीर का इम्युनिटी वीक हो सकता है जिससे आए दिन आप बीमार रहेंगे।

Video - Pexel

नींद की कमी से शरीर में मौजूद इंसुलिन लेवल काफी कम हो जाता है जिससे डायबिटीज जैसी बड़ी बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है।

Image - Pexel

अगर आप लगातार नींद कम ले रहे हैं तो आपको चक्कर आना, सिर दर्द व उल्टी होना शुरु हो जाएगा।

Image - Pexel

नींद कम होने से आपकी भूख और बढ़ जाएगी जिससे पेट की समस्या हो सकती है।

Video - Pexel

नींद कम होने से सिर में दर्द होगा जो माइग्रेन का रूप ले सकता है।

Video - Pexel

नींद कम होने से आपक किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। आप खुद को थका-थका महसूस करेंगे।

Video - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel