Keto Diet Tips: वजन घटाने के लिए करें इन चीजों का सेवन
Source:freepik
Nov 22, 2022
rituraj
पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन बी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर एवोकाडो वजन घटाने में मददगार साबित होता है। एवोकाडो में 1.9 ग्राम प्रोटीन 1.9 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 19 पॉइंट 7 ग्राम फैट प्रति 100 ग्राम होता है।
Source:pexels
अगर आप कीटो डाइट फॉलो कर रहे हैं तो सीड्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। ये वजन घटाने में मदद करता है।
Source:freepik
ड्राइफ्रूट्स फाइबर का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। इसके सेवन से काफी लंबे वक्त तक भूख नहीं लगती हैं जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
Source:freepik
वेट लॉस के लिए आप ब्रोकली और फूलगोबी जैसी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
Source:pexels
चीज़ में फैट और कार्बोहाइड्रेट की बहुत मात्रा पाई जाती है। कई स्टडी में यह बात सामने आया है कि चीज़ हार्ट डिसीज़ को भी कम करता है।
Source:freepik
कीटो डाइट में आप आड़ू, स्ट्रॉबेरी, अमरूद और नींबू जैसे फलों को शामिल कर सकते हैं।