घर के इन कामों को कर के खुद को रखें फिट
Source: Pexel
Source: Pexel
पोछा
मेहनत वाला काम होता है बैठकर पोछा लगाना पर क्या आप जानते हैं कि ये काम करने से आपके कमर, पेट और जांघों में जमे फैट आसानी से कम हो सकते हैं।
Source: Pexel
आंटा गूंथना
आंटा गूंथने से कलाइयां मजबूत बनती हैं और बाजुओं में जमा फैट तेजी से कम होते हैं।
Source: Pexel
कपड़े धोना
रोज के कपड़े मशीन में नहीं बल्कि हाथों से धोया करें क्योंकि ऐसा करने से आपके बाजुओं में मूवमेंट तो होगी ही व साथ ही कैलोरीज भी बर्न होंगे।
Source: Pexel
गाड़ी धोना
खुद की गाड़ी साफ करना आपके लिए एक कंप्लीट वर्कआउट साबित हो सकता है। इस काम को करने से काफी ज्यादा कैलोरी बर्न होती है।
Source: Pexel
खाना बनाना
खाना बनाने के लिए आपको काफी लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ता है और कई चीज़ों को कॉर्डिनेट भी करना पड़ता तो ये एक तरह का बैलेंस एक्सरसाइज़ है।
Source: Pexel
गार्डनिंग करना
गार्डनिंग करना भी कोई आसान काम नहीं है। उठना, बैठना और झुकना हर तरह से आपका शरीर एक्टिव रहता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें