टोंड आर्म्स पाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Image: storyblocks

कई बार आर्म्स पर चर्बी की वजह से कपड़े पहनने में दिक्कत होती है और ये देखने में भी बहुत खराब लगता है।

Image: freepik

आर्म्स की चर्बी को कहना चाहती हैं बाय बाय तो इन बातों का रखें खास ध्यान।

Image: storyblocks

स्कीपिंग रस्सी कूदने से आर्म्स की चर्बी को कम किया जा सकता है। ऐसे में ये एक्सरसाइज जरूर करें।

Image: storyblocks

वेट लिफ्टिंगयह एक बेहतरीन एक्सरसाइज है जिसकी मदद से आप अपने आर्म्स को टोंड बना सकते हैं। 

Image: storyblocks

चेयर डिप्सइस एक्सरसाइज की मदद से आप आर्म्स की चर्बी को तेजी से घटा सकती हैं। इसके लिए आप चेयर या टेबल पर हाथ रख कर एक्सरसाइज करें।

Video: storyblocks

वहीं चर्बी कम करने के दौरान मीठा खाने से परहेज करें। 

Image: freepik

एक्सरसाइज करने के लिए ताकत की जरूरत होती है ऐसे में प्रोटीन से भरपूर खाने का सेवन करें।

Image: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks