Source: freepik

घर पर वर्कआउट के लिए रखें ये इक्विपमेंट्स

Source: freepik

योगा मैट

अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हैं तो योग करें। योग करते समय योगा मैट का इस्तेमाल करें। ये आपको आराम प्रदान करेगा और साथ ही चोट से बचाएगा।

Source: freepik

स्किपिंग रोप

रस्सी कूदने के लिए आपको जिम जाने की जरूरत नहीं है। स्किपिंग रोप के सहारे आप घर पर ही कैलोरी बर्न कर सकते हैं।

Source: freepik

डम्बल

मांसपेशियों को टोन करने और फैट बर्न करने के लिए डम्बल से घर पर ही वर्कआउट करें। 

Source: freepik

पुल अप बार 

यह शरीर की ताकत को बढ़ाने में मदद करता है। इसे भी आप घर पर सेट कर सकते हैं।

Source: freepik

रेजिस्टेंस बैंड

वर्कआउट इक्विपमेंट्स में आप रेजिस्टेंस बैंड को भी शामिल कर सकते हैं। इसके सहारे आप मशीन वाली एक्सरसाइज कर सकती हैं।

Source: freepik

इंडोर साइकिल

साइकलिंग फैट बर्न करने का सबसे बेहतरीना तरीका माना जाता है। वर्कआउट इक्विपमेंट्स  में आप इसे भी शामिल कर सकते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें