दही से ऐसे बढ़ाएं अपना वजन

Source: Freepik

Source: Pexel

दही से बढ़ेगा वजन?

क्या आप जानते हैं कि दही से भी वजन बढ़ सकता है??? जी हां, वजन बढ़ाने के लिए दही आपका मदद कर सकता है।

Source: Freepik

ये हैं 4 तरीका 

यहां जानें वजन बढ़ाने के लिए दही को आप किन 4 तरीकों से खा सकते हैं –

Source: Pexel

दही और केला

जिस तरह दूध और केला वजन बढ़ाने में असरदार होता है, ठीक उसी तरह दही और केले का भी कॉम्बिनेशन आपको वेट गेन में सहायक हो सकता है।

Source: Freepik

दही और आलू

दही और आलू का कॉम्बिनेशन भी आपको वेट गेन करने में मदद कर सकता है। दही और आलू को रोजाना खाने से आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है।

Source: Freepik

दही और चावल

रोजाना दही और चावल खाने से आपको वेट गेन में मदद मिल सकती है। आप इसमें ड्राई फ्रूट्स आदि में मिला सकते हैं।

Source: Freepik

दही स्मूदी

दही स्मूदी भी आपका वजन बढ़ाने में असरदार साबित हो सकती है। अब तैयार दही स्मूदी को आप रोजाना वर्कआउट के बाद पी सकते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

इस एक्सरसाइज से बढ़ाएं स्टैमिना