रनिंग के दौरान होने वाली थकान को ऐसे करें दूर

Source: Pexel

Source: Pexel

वार्म अप

रनिंग शुरु करने से पहले वॉर्म अप ज़रूर से करें ताकि आपका बॉडी गर्म हो जाए और एक्सरसाइज के लिए तैयार हो जाए।

Source: Pexel

कार्ब

रनिंग के लिए एनर्जी की जरूरत होती है तो ऐसे में खाली पेट रनिंग करने ना जाएं बल्कि कार्ब वाले फूड खाएं और फिर एक्सरसाइज शुरु करें।

Source: Pexel

ब्रीदिंग

रनिंग के दौरान इस बात का खास ध्यान रखें कि आप किस तरह से सांस ले रहे हैं। नाक से सांस लेना सही माना जाता है क्योंकि ये सांस फूलने से रोकता है।

Source: Pexel

इंटरवल ट्रेनिंग

बिना थके लंबे समय तक दौड़ना चाहते हैं तो अपनी रनिंग में इंटरवल ट्रेनिंग को जोड़ना ना भूलें क्योंकि इससे एंड्यूरेंस में सुधार होता है।

Source: Pexel

बॉडी पोजिशन

रनिंग के दौरान अपने बॉडी को हमेशा सीधा रखें और कमर से आगे की ओर झुकने से बचें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें