सिंगर अदनान सामी कैसे हुए ‘फैट टू फिट’, जानें 150 Kg घटाने का रियल स्ट्रगल

Source: adnansami/Facebook

Source: adnansami/Facebook

260 Kg टू 150 Kg

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी 260 Kg के थे और धीरे-धीरे उन्होंने अपना वजन 150 Kg कम कर लिया है।

Source: adnansami/Facebook

ट्रॉसफॉर्मेंशन से किया शॉक्ड

सभी लोग अदनान के ट्रॉसफॉर्मेंशन को देखकर शॉक्ड हो रहे हैं। वाकई में 50 साल के अदनान बुढ़ापे की तरफ नहीं बल्कि जवानी की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं।

Source: adnansami/Facebook

रियल स्ट्रगल

अदनान ने आज ये हैंडसम लुक पाने के लिए रियल स्ट्रगल किया है जो हर किसी के लिए करना आसान बात नहीं।

Source: adnansamiworld/insta

जान का था खतरा

जब अदनान 230 किलो के थे तब डॉक्टर ने उन्हें बोल दिया था कि अगर 6 महीने तक उनका वजन लगातार बढ़ता रहा तो वे लंबा जीवन नहीं जी पाएंगे।

Source: adnansami/Facebook

वॉकिंग एंड हेल्दी डाइट

अदनान हर रोज वॉक पर जाते थे और हेल्दी डाइट ही खाते थे। जब वॉक और डाइट से वेट कम हुआ तो वे ट्रेडमिल पर दौड़ा करते थे।

Source: adnansami/Facebook

कार्डियो और स्ट्रेंथ

अदनान का वजन धीरे-धीरे कम होना शुरु हुआ और फिर उन्होंने कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी।

Source: adnansami/Facebook

गलत खान-पान से परहेज

अदनान ने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि उन्होंने खाने पीने में परहेज करके अपने वजन को कम किया है। अल्कोहल, शुगर और तेल को सिंगर ने अपनी जिंदगी से निकाल बाहर कर दिया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

जब 80 किलो की हो गई थीं सपना चौधरी, बॉडी देख आता था रोना…