गृहणियां अपनी मानसिक सेहत का ऐसे रखें ख्याल

Source: Pexel

Source: Pexel

डिप्रेशन

डिप्रेशन के कारण अक्सर गृहणियां हाई बीपी, मोटापा, डायबिटीज जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाती हैं।

Source: Pexel

मानसिक सेहत

गृहणि‍यां अपनी मानसिक सेहत को बेहतर रखने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो जरूर से करें।

Source: Pexel

ऐसा हो आपका डाइट

अपनी डाइट में फैट, ऑयल, तली-भुनी या ज्‍यादा मिर्च वाले खाने को शामिल करने से बचें। कोशिश करें  कि आपका भोजन लाइट ही हो।

Source: Pexel

प्राणायाम एंड मेडिटेशन

रोजाना सुबह उठकर प्राणायाम या मेडिटेशन जरूर से करें। ऐसा करने से आपका मन अंदर से स्ट्रोंग बनेगा।

Source: Pexel

थकान के लक्षण

घर के काम ज्यादा कर लेने से आपको थकान जरूर होगी ऐसे में लक्षणों को पहचाने और ज्यादा काम करने से बचें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें