Source: Pexel
Source: Pexel
लहसुन के इस्तेमाल से कान बहना रोका जा सकता है।
Source: Pexel
3-4 लहसुन की कलियों को नारियल के तेल के साथ गर्म कर लें और अब इस तेल के मिश्रण को ठंडा होने के बाद ड्रॉपर का उपयोग कर के कान में डालें और कुछ देर उसी तरफ को लेटे रहें।
Source: Pexel
कान बहने को रोकने के लिए नीम का तेल आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: Pexel
नीम के तेल की 2-3 बूंदे कान में डालें और संक्रमित कान को रुई से बंद रहने दें और कुछ समय बाद ही रुई से निकालें।
Source: Pexel
कान बहने की समस्या होने पर एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका उपयोगी साबित हो सकता है।
Source: Pexel
एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर गर्म पानी में मिलाएं और रुई को इस पानी में भिगोकर अपने संक्रमित कान पर ऐसे रखें की पानी का मिश्रण थोड़ा-थोड़ा कान के अंदर चला जाए।
Source: Pexel
कान से ज्यादा पानी आने पर आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें