Source: Pexel

गले की खराश का घरेलू इलाज

Source: Pexel

नमक

गले में खराश से आराम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है नमक का पानी

Source: Pexel

शहद

गले में खराश से राहत दिलाने में शहद भी काफी मदद कर सकती है।

Source: Pexel

अदरक

अदरक में मौजूद जिंजरोल में औषधीय गुण होते हैं जिसमें शक्तिशाली औषधीय गुण होते हैं। गले की खराश दूर करने के लिए अदरक का एक टुकड़ा काफी माना है।

Source: Pexel

हल्दी

गले की खराश को दूर करने के लिए आप हल्दी का उपयोग बखूबी कर सकते हैं और हां अधिक फायदे के लिए आप कच्ची हल्दी का प्रयोगर कर सकते हैं।

Source: Pexel

लौंग

गले की खराश को जड़ से खत्म करने के लिए आप कच्ची लौंग को चबा सकते हैं या फिर लौंग का पानी भी पी सकते हैं।

Source: Pexel

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर भी गले की खराश को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें