Himesh Reshammiya ने 20 Kg वजन घटाने के लिए खाया शाकाहारी भोजन, जानें फिटनेस सीक्रेट 

Mar 01, 2023Priya Sinha

Source: himesh.reshammiya_/insta

बॉलीवुड के लोकप्रिय म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ना सिर्फ अपने टैलेंट बल्कि स्टाइलिश लुक्स से भी लोगों को इंप्रेस कर जाते हैं।

Source: himesh.reshammiya_/insta

हिमेश ने फैट टू फिट की जर्नी पूरी कर फिटनेस की अहमियत और बढ़ा दी है।

Source: himesh.reshammiya_/insta

हिमेश ने अपना 20 Kg वजन घटा कर एक अच्छी पर्सनैलिटी बना ली है। यहां जानें क्या है हिमेश का फिटनेस सीक्रेट –

Source: himesh.reshammiya_/insta

दरअसल, हिमेश ने फिट बॉडी पाने के लिए वर्कआउट के साथ-साथ डाइट में ऑर्गेनिक फूड्स को शामिल किया था।

Source: himesh.reshammiya_/insta

हिमेश ने प्रोसेस्ड फूड को ‘नो’ कहा और 6 महीने में अपना ट्रांसफॉर्मेशन कर लिया।

Source: himesh.reshammiya_/insta

हिमेश रात में 8:30 बजे के बाद कुछ नहीं खाते थे और दोपहर 3 बजे के बाद सिर्फ कार्ब्स फूड को ही डाइट में शामिल करते थे।

Source: himesh.reshammiya_/insta

हिमेश रविवार के दिन चीट मील जरूर लेते थे।

Source: himesh.reshammiya_/insta