Feb 11, 2024

इन फूलों से बनाएं चाय, स्वाद के साथ सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Archana Keshri

चाय हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। कई लोगों की सुबह चाय से होती है तो कुछ लोग शाम को चाय पीना पसंद करते हैं।

Source: pexels

चाय पीने का जिक्र होता है तो लगभग हर कोई अदरक वाली चाय या गुड़ वाली चाय या फिर हर्बल चाय पीना पसंद करते हैं।

Source: pexels

लेकिन क्या आपने कभी फूलों से चाय बनाई है? आपको जानकर हैरानी होगी कि फूलों से बनी चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

Source: pexels

गुलाब

गुलाब की चाय पीने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ने के साथ पाचन तंत्र भी मजबूत होता है। ये चाय एंग्जायटी को कम करने में मदद करती है।

Source: pexels

गुड़हल

गुड़हल में विटामिन सी के साथ-साथ एंटी-ऑक्सीडेंट भी होते हैं जो दिमाग को शांत रखने में मदद करते हैं। इस फूल से बनी चाय वजन घटाने, डायबिटीज और बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोकने में मदद करती है।

Source: pexels

सूरजमुखी

सूरजमुखी से बनी चाय सूजन और सांस संबंधी समस्या को दूर करने के लिए बेस्ट मानी जाती है।

Source: pexels

लैवेंडर

लैवेंडर से बनी चाय पीने से तनाव कम होने के साथ मूड भी रिफ्रेश होता है।

Source: pexels

अपराजिता

अपराजिता के फूलों से बनी चाय मोटापा, कोलेस्ट्रॉल कम करने, याददाश्त तेज करने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करती है। इसके अलावा यह चाय एंटी एंजिंग का काम भी करती है।

Source: pexels

सदाबहार

सदाबहार के फूल में मौजद हाइपोग्लेमिक गुण ब्लड शुगर को कम करने में मदद करते हैं। इस फूल से बनी चाय शुगर, मलेरिया, गले में खराश और ल्यूकेमिया को मैनेज करने के लिए हर्बल ट्रीटमेंट है।

Source: pexels

हरसिंगार

हरसिंगार का फूल, जिसे पारिजात भी कहा जाता है, औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इस फूल से बनी चाय इम्यूनिटी बढ़ाने, अनहेल्दी डाइट कती वजह से शरीर में जमा विषाक्त पदराथ निकालने, पाचन तंत्र और गले की खराश की समस्या को ठीक करने में मददगार होता है।

Source: pexels

कब करना चाहिए गिलोय का सेवन, क्या हैं इसके फायदे