Mar 01, 2024

क्या आपने कभी पी है धनिये की चाय? मिलते हैं कई हेल्थ बेनिफिट्स

Archana Keshri

कई लोगों को सुबह-सुबह चाय पीने की आदत होती है। वहीं कई लोग ग्रीन टी, लेमन टी या ब्लैक टी पीना भी पसंद करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका स्वाद तो अच्छा है ही साथ ही यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है।

Source: freepik

अब एयर टाइट कंटेनर में धनिया और पुदीना को अलग-अलग रखकर फ्रिज में रख दें।

Source: freepik

धनिया सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है, लेकिन क्या आपने कभी इसकी चाय बनाकर पी है। बता दें धनिया की चाय सेहत को कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं। चलिए जानते हैं इन फायदों के बारे में।

Source: freepik

स्ट्रेस लेवल को कम करे

धनिया के पत्तियों में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पार्किंसंस, अल्जाइमर और मल्टीपल स्केलेरोसिस सहित मस्तिष्क की कई बीमारियों से निजात पाने में मदद करते हैं। इसकी पत्तियों को उबालकर चाय बनाकर पीने से ब्रेन को इंस्टेंट रिलीफ मिलता है और स्ट्रेस लेवल कम होता है।

Source: freepik

वजन करे कम

धनिये की चाय शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी को कम करने में भी काफी मददगार होती है। इसे पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और वजन कम होता है। इसके लिए आप इसे सुबह खाली पेट पी सकते हैं।

Source: freepik

पाचन क्रिया में सुधार

धनिया की पत्तियों में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं जो पाचन क्रिया में सुधार करने में मददगार होते हैं। इससे कब्ज की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

Source: freepik

सांसों की बदबू से छुटकारा

धनिया की पत्तियां सांसों की बदबू से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं। इन पत्तियों से बनी चाय न सिर्फ सांसों की दुर्गंध को दूर करती है बल्कि दांतों और मसूड़ों को भी मजबूत बनाती है।

Source: freepik

स्किन के लिए फायदेमंद

धनिया की पत्तियों की चाय पीने से स्किन पर निखार आता है। इसके पोषक तत्व स्किन से टॉक्सिन्स निकालकर उन्हें साफ करते हैं। इसमें मिलने वाले विटामिन सी स्किन को हेल्दी बनाते हैं।

Source: freepik

ब्लड प्रेशर घटाएं

धनिये की पत्तियों की चाय पीने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में भी आराम मिलता है। इसमें मिलने वाला कैल्शियम ब्लड वेसल्स के तनाव को कम कर ब्लड प्रेशर को कम करता है।

Source: freepik

हड्डियों को बनाए मजबूत

धनिये की पत्तियां कैल्शियम से भरपूर होती हैं जो हड्डियों को मजबूती प्रदान करती हैं। इससे जोड़ो और घुटने के दर्द में फायदा मिलता है।

Source: freepik

खा लेंगे रात में सोने से पहले गुड़, दूर होंगी कई गंभीर बीमारियां