Source:@amitabhbachchan/Insta

Happy Birthday: जानें अमिताभ बच्चन की फिटनेस का राज

Oct 11, 2022

rituraj

Source:@amitabhbachchan/Insta

80वां बर्थडे

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 

Source:@amitabhbachchan/Insta

फिटनेस फ्रीक

80 साल के होने के बावजूद फिटनेस के मामले में बिग बी बड़े-बड़े यंगस्टर्स को टक्कर देते हैं। उनकी फिटनेस का राज हर कोई जानना चाहता है।

Source:@amitabhbachchan/Insta

फिटनेस रुटीन

फिट रहने के लिए बिग बी फिटनेस रुटीन फॉलो करते हैं। वो अपने खाने-पीने को लेकर भी काफी सजग रहते हैं।

Source:@amitabhbachchan/Insta

डाइट प्लान

बिग बी खुद को फिट रखने के लिए कोल्ड ड्रिंक के साथ-साथ मिठाइयों का भी सेवन नहीं करते हैं। इसकी जगह वो अपनी डाइट में नारियल पानी, तुलसी पत्ता, प्रोटीन ड्रिंक्स, पनीर भुर्जी और दूध जैसी चीजें शामिल करते हैं।

Source:@amitabhbachchan/Insta

वॉक करते हैं बिग बी

इसके अलावा अमिताभ बच्चन रोज एक्सरसाइज भी करते हैं। वो दिन में कम से कम 20 मिनट वॉक करते हैं।

Source:@amitabhbachchan/Insta

नींद 

बिग बी रोजाना नौ घंटे की नींद लेते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सोते समय पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोने के ये हैं जबरदस्त फायदे