एमएस धोनी से लें वेटलॉस टिप्स

Image: Facebook

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी सबसे फिट क्रिकेटर्स में से एक हैं। इसके लिए वो अपनी डाइट और वर्कआउट का बहुत खास ध्यान रखते हैं।

Image: Facebook

सुबह ब्रेकफास्ट में धोनी दलिया, दूध और फल खाते हैं।  वहीं लंच में बटर चिकन और सलाद खाना बेहद पसंद करते हैं। 

Image: Facebook

धोनी शाम के स्नैक में चिकन सैंडविच लेना पसंद करते हैं। डिनर की बात करें तो धोनी रोटी, चिकन, सलाद और फल खाते हैं।

Image: Facebook

धोनी मैच के दौरान प्रोटीन ड्रिंक लेना पसंद करते हैं। इसके साथ ही वो फ्रूट जूस भी लेते हैं।

Image: Facebook

अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए धोनी वी ग्रिप पुल डाउन, लेटरल पुल डाउन जैसी एक्सरसाइज करते हैं।

Image: Facebook

धोनी डम्बल रोइंग, डम्बल लंजेस और वन लेग डेडलिफ्ट जैसी एक्सरसाइज भी करते हैं।

Image: Facebook

धोनी जिम में भी वर्कआउट करते हैं। वो जिम में रिवर्स लंग्स, मशीन चेस्ट प्रेस जैसी एक्सरसाइज करते हैं।

Image: Facebook

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: Facebook