‘अनुपमा’ रूपाली गांगुली से लें वेट लॉस टिप्स

Source: rupaliganguly/insta

Source: rupaliganguly/insta

दमदार एक्ट्रेस

लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’से रूपाली गांगुली ने अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं। आज उनकी गिनती दमदार एक्ट्रेसेस में होती हैं।

Source: rupaliganguly/insta

ट्रोल्स की शिकार

प्रेग्नेंसी के बाद रूपाली का वजन 30 किलो बढ़ गया था जिसकी वजह से उन्हें लोगों ने खूब ट्रोल भी किया था।

Source: rupaliganguly/insta

वेट लॉस रुटीन

रूपाली ने वेट कम करने के लिए खुद पर पूरा ध्यान दिया और सख्त रुटीन को फॉलो किया।

Source: rupaliganguly/insta

लो फैट फूड

रूपाली ने वेट कम करने लिए लो फैट फूड को अपनी डाइट में शामिल किया जैसे कि - घर का बना खाना, सलाद और जूस।

Source: rupaliganguly/insta

फाइबर फूड्स

जंक फूड से खुद को दूर किया और फाइबर फूड्स जैसे कि – खीरा और ककड़ी से दोस्ती कर ली।

Source: rupaliganguly/insta

मीठे से दूर

मीठा खाने से फैट तेजी से बढ़ता है बस इसलिए रूपाली ने मीठा खाना भी कम कर दिया था।

Source: rupaliganguly/insta

बॉडी को हाइड्रेट रखें

भरपूर एनर्जी के लिए बॉडी को हाइड्रेट रखना बहुत ज़रूरी है इसलिए रूपाली खूब पानी और जूस पीती थीं।

Source: rupaliganguly/insta

वर्कआउट एंड योगा

रूपाली ने हेल्दी डाइट के साथ-साथ वर्कआउट और योगा को भी अपनी डेली रुटीन में शामिल किया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें