आई ड्रायनेस को इन खास टिप्स से करें दूर

Source: Pexel

फॉलो करें

आई ड्रायनेस की समस्या से आप जुझ रहे हैं तो इन खास टिप्स को आप फॉलो कर सकते हैं।

Source: Pexel

चश्मा

बर्फीली या ठंडी हवाओं के चलने पर आंखों पर चश्मा ज़रूर से लगाएं।

Source: Pexel

पानी

भरपूर मात्रा में पानी पिएं क्योंकि शरीर हाइड्रेटेड नहीं रहेगा तो आंखें भी ड्राय हो जाएंगी।

Source: Pexel

हीट वेंट

कार में हिट वेंट्स को शरीर के निचले हिस्से की तरफ करके ही चलाए क्योंकि आखों में इसकी हवा जाने से आपकी आंखें ड्राय हो सकती हैं।

Source: Pexel

हीटर

हीटर की गर्मी भी चेहरे व आंखों पर ना पड़ने दें, क्योंकि इससे भी आंखें जल्दी ड्राय हो जाती हैं।

Source: Pexel

ह्यूमिडिफायर

अगर आप अपने घर में ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल हवा में नमी बनाए रखने के लिए करते हैं तो ना करें क्योंकि इससे आंखें भी ड्राय हो जाती हैं।

Source: Pexel

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें