सोने से पहले फॉलो करें ये वर्कआउट रुटीन
Source: Pexel
Source: Pexel
वेट लॉस
ये हम सभी जानते हैं कि वेट लॉस करने वाले लोगों के लिए एक रूटीन को फॉलो करना जरूरी है। पर क्या आप जानते हैं कि ना सिर्फ दिन का रूटीन बल्कि रात में भी एक रूटीन को फॉलो करना जरूरी होता है।
Source: Pexel
बेडटाइम वर्कआउट
यहां जानें कुछ ऐसे वर्कआउट जिन्हें आप बेडटाइम से पहले फॉलो कर सकते हैं। ये वेट लॉस के साथ बेहतर नींद पाने के लिए भी आपकी मदद कर सकते हैं।
Source: Pexel
डांस
कई बार एक छोटी सी डांस कार्डियो काफी मदद कर सकती है। ये वजन घटाने के साथ स्ट्रेस भी कम करने में मदद करता है। रात में सोने से पहले सिर्फ 15मिनट डांस करने से फायदे मिल सकते हैं।
Source: Pexel
वॉकिंग
घर में की गई वॉकिंग वर्काउट भी वेट लॉस में आपकी मदद कर सकता है। इस बात का ध्यान रखें की आप इसे करने से पहले हाई प्रोटीन डाइट जरूर लें।
Source: Pexel
स्ट्रेचिंग
रात की अच्छी नींद और सेहत के कई फायदों के लिए रोजाना सोने से पहले 10 मिनट की स्ट्रेचिंग ज़रूर करें। ये मांसपेशियों को राहत देने के साथ-साथ आपकी बॉडी को फ्लेक्सिबल भी बनाएगा।
Source: Pexel
एब्स वर्कआउट
बेडटाइम से पहले 5 मिनट का एब वर्कआउट भी मददगार साबित हो सकता है। इससे बेली फैट तो कम होगा साथ ही रात में बेहतर नींद आएगी।
Source: Pexel
योगा
रात की नींद से पहले योगा फायदेमंद होता है। योग से आप तनाव और चिंता दोनों ही दूर कर सकते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें